नोएडाः डिवाइडर से टकराकर पुल के 40 फीट नीचे गिरा बाइक सवार, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 02:11 PM (IST)

नोएडाः शहर में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर बने पुल के डिवाइडर से टकराकर करीब 40 फुट नीचे गिरे एक मोटरसाइकिल सवार की बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी नवनीत सत्संगी (28 वर्ष) मंगलवार रात को फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा आ रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास बने पुल पर उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

पाठक के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवनीत करीब 40 फुट ऊंचे पुल से नीचे जमीन पर गिर गया। गंभीर हालत में उसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static