बिकरू कांडः एसटीएफ के हत्थे चढ़ा विकास दुबे गैंग का सदस्य शिवम दुबे
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 08:26 AM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में स्थित बिकरू गांव में दो तीन जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के एक और आरोपी शिवम दूबे को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने देर शाम चौबेपुर क्षेत्र में घड़ी साबुन फैक्टरी मोड़ पर शिवम को धर दबोचा।
गिरफ्तार बदमाश विकास दुबे गैंग का वह सदस्य है। जो दो तीन जुलाई की रात दबिश देने गयी पुलिस टीम पर किये गये हमले में शामिल था। वह आईपीसी की धारा 147,148,149,302,307, 394 एवं 07 सीएलए एक्ट में वांछित था। गौरतलब है कि बिकरू गांव में घात लगाकर किये गये हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे जबकि सात घायल हुये थे। पुलिस ने गैंग के सरगना विकास दुबे समेत छह बदमाशों को मार गिराया है जबकि शिवम समेत पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को अब भी नामजद दस बदमाशों की तलाश है।