BJP विधायक ने SP पर लगाए प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप, योगी को लिखा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 04:22 PM (IST)

बांदाः बांदा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने जिले की एसपी शालिनी पर प्रोटोकॉल उल्लंघन और अपमानित करने के आरोप लगाए हैं। जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि 23 जून को बांदा की एसपी शालिनी ने समन्वय समिति की बैठक पुलिस लाइन में बुलाई थी। बैठक के लिए वह शाम 5 बजे पहुंच गए। वहीं एसपी 40 मिनट की देरी से पहुंची। डीएम और एसपी के लिए 2 बड़ी और ऊंची वीआईपी कुर्सियां लगाई गईं थीं, लेकिन विधायक के लिए जनरल कुर्सी लगी थी।

उनका कहना है कि प्रोटोकॉल में एमएलए का कद प्रमुख सचिव से भी बड़ा है। एसपी और डीएम ने मेरी बेइज्जती की है। ब्रजेश ने योगी को पत्र लिखकर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होनें मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सबूत के तौर पर मीटिंग की फोटो भी भेजी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static