...जब चलती ट्रेन में जनता दरबार लगाकर BJP सांसद सत्यपाल सिंह ने सुनी समस्याएं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 03:23 PM (IST)

बागपत: बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का पैसेंजर ट्रेन में जनता दरबार लगाना चर्चा का विषय बन गया है। सांसद ने सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में जनता दरबार लगाया। इस दौरान तकरीबन 30 किलोमीटर तक उन्होंने सफर के बीच लोगों से बातचीत की। महिलाओं से ट्रेन की सुरक्षा, स्टेशनों पर शौचालयों की साफ सफाई और रुट पर नई ट्रेन चलवाने की मांग की।
PunjabKesari
सांसद ने रेल डिब्बे बदल-बदल कर यात्रियों की समस्या सुनी। वहीं जब सांसद खेकड़ा स्टेशन पहुंचे तो जनता ने उनकी फूल बरसाकर स्वागत किया। साथ ही जन सुनवाई के बाद सांसद ने लोगों की जिन समस्याओं को सुना। ऐसे में यात्रियों ने उन्हें व्याप्त समस्याओं का अंबार गिनाना शुरू कर दिया। केवल एक टिकट खिड़की खुलने, ई-टिकट मशीन खराब पड़ी होने, टिकट आरक्षण ठप रहने, कैंटीन सुविधा ना होने और बनाए गए नए शौचालय पर हर समय ताला लटका रहने पर बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
PunjabKesari
उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था को तुंरत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बीजेपी सांसद ने जल्द सभी का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static