रिश्वतखोर चकबंदी बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार; 5 हजार की ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:33 AM (IST)

बरेली: यूपी के बरेली सदर तहसील परिसर में एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी बाबू राजीव मित्तल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी मिलते ही बाबू को छुड़ाने के लिए कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जिससे तहसील गेट पर हंगामा मच गया। एंटी करप्शन टीम अनुसार सुभाषनगर निवासी राजीव मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की गई।
टीम ने योजना बनाकर किया गिरफ्तार
अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने बाबू को ट्रैप करने की योजना बनाई। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शिकायतकर्ता ने तहसील गेट पर राजीव मित्तल को रिश्वत दी। एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बाबू को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। एंटी करप्शन टीम आरोपी को कोतवाली थाने ले जाया गया और मामला दर्ज कर दिया।