घूमने के बहाने जीजा ने साले को बुलाया, फिर जो हुआ, सुनकर पुलिस भी माथे पर रख लिया हाथ, पढ़ें दिल दहला देने वाली वारदात

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:24 PM (IST)

यूपी डेस्क: दिल्ली के शांत माने जाने वाले स्वरूप नगर इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जीजा ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही साले की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। आरोपी ने साले को घूमने के बहाने कार में बैठाया और रास्ते में ले जाकर चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को निर्वस्त्र कर नाले में फेंक दिया।

परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
नत्थूपुरा निवासी 26 वर्षीय योगेंद्र 6 नवंबर से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच 12 नवंबर को आईपी कॉलोनी स्थित एक नाले से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने झाड़ियों में पड़ा एक नग्न शव बरामद किया, जिसके शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे। शव की हालत बता रही थी कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई है।

CCTV कैमरों से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को आसपास लगे CCTV कैमरों से एक सफेद वैगन-आर कार की संदिग्ध फुटेज मिली। कार के आंशिक नंबर 0250 और 3250 दिखाई देने के बाद जांच तेज की गई। नंबर मिलान के आधार पर वाहन की पहचान अनीस पाल के नाम रजिस्टर्ड कार के रूप में हुई। अनीस मृतक योगेंद्र का जीजा था।

रंजिश में बनाई हत्या की योजना
पुलिस ने अनीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदात की पूरी कहानी सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से अपने साले से नाराज़ था और उससे बदतमीजी का आरोप लगाता था। इसी रंजिश में उसने हत्या की योजना बनाई। अनीस ने योगेंद्र को मुरथल घूमने के बहाने कार में बैठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से गोद डाला।

वारदात के बाद अनीस ने शव को कपड़ों से मुक्त कर उसे नाले में फेंक दिया ताकि पहचान मुश्किल हो जाए। लेकिन मोबाइल CDR, CCTV फुटेज और तकनीकी जांच ने आरोपी का पूरा ब्लड-ट्रेल उजागर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static