शर्मनाक! कार्यक्रम के दौरान BSA ने महिला शिक्षक से पहनवाए सैंडल, वीडियो Social Media पर हो रहा वायरल

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 08:26 AM (IST)

बाराबंकी(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जनपद में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का वीआईपी कल्चर से प्रेम का एक मामला सामने आया है। शनिवार को बाराबंकी जनपद में स्कूल चलो अभियान (School Chalo Abhiyan) कार्यक्रम के मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक सरकारी महिला शिक्षक बीएसए (BSA) को सैंडल लाकर पहनाते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के दौरान बीएसए सैंडल उतार कर भूल गए थे। पूजा के बाद बीएसए ने महिला शिक्षक (Woman Teacher) से सैंडल मंगवाकर पहने। जिसका वीडियो (Video) और फोटो (Photo) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की काफी फजीहत हो रही है।

PunjabKesari

शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बाराबंकी जनपद में शनिवार को आयोजित हुए स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सांसद उपेंद्र सिंह रावत, सीडीओ एकता सिंह के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती पूजा के समय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने जूते और सैंडल निकाले। राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

PunjabKesari

पूजा के बाद महिला शिक्षक से सैंडल मंगवाकर पहनवाए!
बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय अपने सैंडल भूलकर आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद उन्हें अपने सैंडल की याद आई, जिस पर उन्होंने एक महिला शिक्षिका से सैंडल लाने को कहा। महिला शिक्षिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय के सेंडल अपने हाथों से उठाकर लाई और उन्हें दिया । इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका फोटो और वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय की काफी फजीहत हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static