UP: अवैध इमारतों पर प्रशासन ने चिपकाया नोटिस, 7 दिन में गिराने का निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 10:40 AM (IST)

ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो और गाजियाबाद में एक इमारत धराशायी होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अवैध बिल्डिंगों पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्होंने एक हफ्ते में बिल्डिंग गिराने का निर्देश दिया है। इस नोटिस पर कार्रवाई नहीं करने पर प्राधिकरण खुद इन बिल्डिंगों को गिराएगा।

गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के आकाश नगर में रविवार को निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक दो शव निकाले गए हैं, जिसमें एक शव 8 वर्षीय मासूम का है। अभी भी 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

इससे पहले 17 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई थी। हादसे में 9 लोग मारे गए थे। इसमें अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन पर सवाल उठे थे। जिसके बाद सरकार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक वीपी सिंह और सहायक महाप्रबंधक अख्तर अब्बास जैदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static