बुलंदशहर-गाजीपुर की घटना को लेकर विपक्ष BJP पर हमलावर, योगी के मंत्री ने किया पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:00 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: बुलंदशहर और गाजीपुर की घटना को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। इस पर योगी के मंत्री सुरेश राणा ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 15 साल से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। मुख्यमंत्री योगी उसे पटरी पर लेकर आए हैं। उसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में जब कोई निवेश करने को तैयार नहीं होता था उसी प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपए के ज्यादा से AMU साइन हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई घटनाएं बहुत दुखद हैं और जहां भी घटनाए हुई हैं उन तमाम घटनाओं को फोकस किया जा रहा है। खुद माननीय मुख्यमंत्री ने उन घटनाओं की मॉनिटरिंग की है। दोषी कोई भी हो चाहे कितना भी प्रभावी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

योगी के मंत्री ने कहा कि बुलंदशहर कांड के बारे में बस इतना ही कहूंगा कि उसकी जांच एसआईटी कर रही है। परत दर परत बातें खुल रही है। गौकशी में कुछ लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है। निश्चित रूप से दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static