सर्राफा कारोबारी ने उठाया खौफनाक कदम, करोड़ों के विवाद का खुलासा; सुसाइड नोट में 3 व्यापारियों और एक महिला पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 12:36 PM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में एक सर्राफा कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। उनकी कार से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें तीन कारोबारियों और एक महिला पर करीब एक करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
घटना स्थल: ऑफिसर सिटी-2 सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम थाना के क्षेत्र में
समय: बुधवार दोपहर के बाद; घटना शाम 3 बजे के आसपास हुई
परिवार: मृतक जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू (32 वर्ष), कृष्णा नगर, दिल्ली में जेएसके नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते थे; पत्नी और 2 महीने के बेटे के साथ उसी सोसायटी में रहते थे
तरीका: कार में ही खुद को गोली मारी; गोली चलने की आवाज सुनी गई
दुर्घटना की स्थिति: कार में ही मृतक का शव मिला; सीने में गोली लगी थी; पास में लाइसेंसी पिस्टल पड़ी मिली
क्या मिला पुलिस को: कार से सुसाइड नोट, और सोने-लेनदेन से जुड़ी स्लिप जब्त
पोस्टमार्टम: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया; सुसाइड नोट और स्लिप की भी जांच चल रही है

जानिए, क्या कहना है मृतक के भाई का?
मृतक के भाई अमित के अनुसार, कुछ दिन पहले जितेंद्र ने नंदग्राम थाने में इस लेन-देन के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, पर पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। परिवार का कहना है कि इसी दौरान आरोपितों ने जितेंद्र को मानसिक रूप से बहुत परेशान किया, जिससे उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। सुसाइड नोट में तीन सर्राफा कारोबारियों और एक महिला पर लगभग एक करोड़ रुपए हड़पने का दावा किया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट और सोने के दांव-पेंच से जुड़ी स्लिप अलग-अलग पकड़कर जाच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सुसाइड नोट और स्लिप को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नंदग्राम थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान व उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static