सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दी जान, बोली– “जीने की इच्छा नहीं, अभिषेक के पास जाना है”
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:02 PM (IST)

बांदा (जफर अहमद): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर परास गांव में 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरान करने वाली बात यह रही कि उसने फांसी लगाने से पहले अपने दाहिने हाथ पर सुसाइड नोट लिख दिया था। उसमें लिखा था – “मेरे मरने की कोई वजह नहीं है। बस जीने की इच्छा नहीं है। मुझे अभिषेक के पास ही जाना है।
फंदे से लटका मिला विवाहिता शव
घटना रविवार दोपहर की है। मृतका शिखा देवी, पुत्री संतु खेंगर, घर के दूसरे कच्चे खपरैल मकान में धन्नी के सहारे फंदे से झूल गई। उस समय परिवार के लोग खेतों में काम करने गए थे। जब मां चुनकिवा घर लौटीं तो बेटी को फंदे पर लटका देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
बेटी की मौत से सदमे में परिवार
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। पिता संतु खेंगर हरियाणा में मजदूरी करते हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि युवती के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।