लूट का पर्दाफाश: व्यापारी का ममेरा भाई निकला लाखों की लूट का आरोपित, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 03:16 PM (IST)

(शिवकेश सोनी)Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज  सराफा मंडी से हुए करोड़ों के सोना-जेवरातों की लूट का आखिरकार रायबरेली की लालगंज पुलिस व एसओजी ज्वाइंट आपरेशन टीम ने पर्दाफाश कर दिया। सर्राफा व्यापारी गोलू के सगे ममेरे भाई ने षड्यंत्रकारी बनकर अपने 3 हिस्ट्रीशीटर दोस्तों के साथ इस पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया था। संदिग्ध ममेरे भाई की गिरफ्तारी के बाद घटना का पर्दाफाश हुआ और बीती रात तीनों लुटेरों को पुलिस ने सूचना के आधार पर अपराधी इमरान उर्फ बाबू अल्टर उपरोक्त को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। वहीं दो साथी भागने मे सफल रहे, घायल इमरान को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बीच एक सर्राफ व्यापारी से बड़ी लूट को लुटरों ने अंजाम दिया। जिसमें करोड़ों के सोने के जेवरात बताए गए, लेकिन लूट में एक बैग गिरने व बाद में मिलने के बाद लगभग 65 लाख के जेवरात की लूट को पीड़ित ने दर्ज करवाया। बीती 19 नवंबर 2023 को अनंतराम सोनी निवासी लालगंज द्वारा तहरीर देकर बताया कि उसकी सर्राफा की दुकान सर्राफा मंडी निकट रक्षकेश्वर मन्दिर के पास है, जिसे वह बंद करके एक बैग में सोने के जेवरात व एक बैग में चांदी के जेवरातों को लेकर अपने घर को जा रहा था। तभी रास्ते में मंडी मोड के पास समय लगभग 7.25 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्तियों द्वारा असलहा दिखाकर जेवरात का एक बैग छीनकर भाग गये तथा दूसरा बैग वहीं घटनास्थल पर गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक लालगंज के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सर्विलांस एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण व सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-600/2023 धारा-392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु 5 पुलिस टीमों का गठन कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी। जिसमे 25 नवंबर 2023 को एसओजी/सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त  इमरान उर्फ बाबू अल्टर पुत्र आशिक अली निवासी कस्वा व थाना चमनगंज जनपद कानपुर नगर व पम्मू सोनी पुत्र अम्बिका प्रसाद सोनी निवासी ग्राम असवां थाना थरियाव फतेहपुर व पता बाबा का पुरवा , बाइपास रोड लालगंज को थाना क्षेत्र के सातनपुर ओवरब्रिज के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से कुल-1100 ग्राम सोना, घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल, एक तमन्चा व दो खोखा तथा एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली: पुलिस
पुलिस की मानें तो अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने और भागने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया गया था जिसकी जबावी कार्रवाई में फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त इमरान उर्फ बाबू के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। पुलिस टीम का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है। वहीं हिस्ट्री शीटर के अपराधिक इतिहास मे दर्जनों मुकदमा पंजीकृत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static