सुप्रीम कोर्ट का आदेश: भ्रष्टाचार के मामले में इलाहाबाद HC के जज के खिलाफ दर्ज हो FIR

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 10:06 AM (IST)

प्रयागराजः इतिहास में पहली बार हाईकोर्ट के मौजूदा जज के खिलाफ मामला दर्ज होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी है। उन पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एक निजी मेडिकल कॉलेज को कथित रूप से फायदा पहुंचाने का आरोप है।

एसएन शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नामांकन की तारीख बढ़ा कर कॉलेज की मदद की। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिज रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें सीजेआई रंजन गोगोई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एसएन शुक्ला को पद से हटाने के लिए संसद में प्रस्ताव लाने को कहा था। इससे पहले पिछले साल जस्टिस दीपक मिश्रा भी पीएम को जस्टिस शुक्ला को हटाने के बारे में कह चुके हैं।

बता दें कि, सीबीआई जल्द ही जस्टिस शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज करेगी। संभावनाएं है कि जस्टिस शुक्ला की भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत गिरफ्तारी भी हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static