CM योगी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले BJP नेता के विरुद्ध मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 01:42 PM (IST)

बलिया: बलिया जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक स्थानीय नेता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बैरिया के थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह ने बताया कि बैरिया कस्बे के रहने वाले धनंजय कुमार सिंह की शिकायत पर शनिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संशोधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता धनंजय कुमार सिंह ने शिकायत में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा गुलदस्ता भेंट करने का एक फोटो समाचार माध्यमों में प्रकाशित हुआ था। आरोपी मनोज कुमार सिंह ने इस तस्वीर को एडिट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो की जगह मुख्य सचिव के साथ अपनी तस्वीर लगाकर इसे फेसबुक पर 22 नवंबर को पोस्ट किया था। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि धनंजय कुमार सिंह ने यह प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक (एसपी) को दिया था जिस पर एसपी ने सात दिसंबर को मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। आरोपी मनोज कुमार सिंह बैरिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय और कांग्रेस के टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुका है। वह खुद को भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य होने का दावा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static