NCERT की कथित नकली पुस्तकों के मामले में CBI जांच कराई जाए: कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 04:48 PM (IST)

मेरठ: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की कथित नकली पुस्तकों के मामले में सीबीआई जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला की अगुवाई में जिला कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट से भाजपा कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष काजला ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार नकली किताब छापने वालों को बचाने में लगी हुई है और पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने के लिये बिल्कुल भी गंभीर नजर नही आ रही है।

काजला ने कहा कि तीन दिन के अन्दर अगर दोषियों को गिरफ्तार कर पूरे प्रकरण की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की घोषणा नहीं की गई तो प्रदेश नेतृत्व मेरठ में एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static