CBI ने अपहरण, मारपीट के मामले में अतीक अहमद से की पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने एक कारोबारी के कथित अपहरण और उनसे मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद से गुजरात की एक जेल में शुक्रवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने साबरमती जेल में उनका बयान दर्ज किया। 

सीबीआई ने इस साल की शुरूआत में अहमद के खिलाफ रीयल इस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का दिसंबर 2018 में कथित तौर पर अपहरण करने और उनके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। अहमद तब देवरिया जेल में बंद थे। इसके बाद एजेंसी ने उनके कुछ ठिकानों पर छापे भी मारे थे। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया। 

सीबीआई की प्राथमिकी में दावा किया गया था कि जायसवाल को लखनऊ से अगवा किया गया और उन्हें देवरिया जेल ले जाया गया जहां अहमद और उनके साथियों ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। उन्हें मजबूर किया गया कि वह अपना कारोबार अतीक को सौंप दें। अहमद 2004 से 2009 तक 14वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से सपा के सदस्य थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static