मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले में गोरखपुर पहुंची CBI, इंस्पेक्टर और होटल के वेटर से की पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 01:21 PM (IST)

गोरखपुर: व्यापारी मनीष गुप्ता हत्या कांड मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई फिर गोरखपुर पहुंची। इस दौरान होटल के  वेटर रहे नीतीश कुमार से पूछताछ की है।  मामले की विस्तृत जानकारी इंस्पेक्टर से ली। वहीं नीतीश ने बताया कि जिस दिन घटना हुई थी उस रात में उसकी ड्यूटी नहीं थी।  रामगढ़ताल इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।  CBI की पूछताछ में सीओ कैंट श्याम देव बिंद  ने बताया कि घटना के समय सर्किल मेरी तैनाती नहीं थी। सीबीआई एसआईटी के सदस्यों से भी मामले में पूछताछ की है।  बता दें कि सीबीआई ने घटना के वक्त मौजूद होटल के पांच दोस्त और कर्मचारियों से पूछताछ पहले कर चुकी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद की नौकरी दे दी है। वहीं मृतक की पत्नी को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 6 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।  मनीष गुप्ता की पत्नी ने कहा कि हत्यारे इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह, दरोगा अक्षय मिश्रा, विजय मिश्रा, दरोगा राहुल दुबे, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल प्रशांत कुमार हत्यारे को जेल भिजवाने के साथ कड़ी सजा दिलाना है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए संर्घष जारी रहेगा। फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static