3 लाख नगद, 225 पासपोर्ट...सैकड़ों फर्जी वीजा, विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस ने 8 आरोपी को दबोचा
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 06:01 PM (IST)
Kushinagar: बेरोजगारों को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 अंतरराष्ट्रीय ठगों को यूपी की कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कुशीनगर में भोले-भाले बेरोजगार युवकों को विदेश में अच्छा काम और अच्छी सैलरी दिलाने के नाम पर मोटी रमक लेते थे और फर्जी वीजा टिकट देकर भेज देते थे कुछ तो एयरपोर्ट से वापस आते थे कुछ का पैसा खा जाते थे। धांधली की सूचना मिलने पर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3 लाख रुपये नगद, 225 पासपोर्ट, 225 पासपोर्ट, सैकड़ों बीजा, 20 फर्जी मुहर, और 22 सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार यादव, पीताम्बर, राजेश कुमार, विकास कुमार यादव, नितीश कुमार, संजय कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव, और विनय कुमार यादव शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वे लोगों से मोटी रकम वसूलते थे और उन्हें फर्जी दस्तावेज देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।