CM योगी ने संत रविदास को किया नमन, कहा- समाज के सुधार में रविदास का योगदान

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 04:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने संत शिरोमणि रविदास जी की 643वीं जयंती के मौके पर उनको नमन किया।  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रविदास जी महान संत थे । उन्होंने समाज के लिए  जाति-पात से ऊपर उठ कर समाज के सुधार में योगदान दिया है। जिसे भूला नहीं जा सकता है। योगी ने अपने ट्वीट में  कहा कि संत रविदास जी ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संपूर्ण समाज का विवेक जागृत किया है। योगी ने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर  सदा चलना चलना चाहिए।  रविदास ने सभी को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की सीख दी है।  संत रविदास के 40 सबद गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है।  उनकी यह कहावत कि जो मन जंगा तो कटौती में गंगा  कहावत ज्यादा प्रचलित है।  वहीं कुछ विद्वानों में इनके जन्म को ले कर मत भेद है।

PunjabKesari
लेकिन अधिकतर विद्वान सन् 1398 में माघ शुक्ल पूर्णिमा को उनकी जन्म तिथि मानते हैं।  कुछ विद्वान सन् 1388 को उनका जन्‍म वर्ष मानते हैं. हालांकि, हर साल माघ पूर्णिमा को संत रविदास की जयंती मनाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static