लखीमपुर घटना को लेकर CM योगी ने बुलाई बैठक, केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल
punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 11:41 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल है। सीएम योगी ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
दरअसल, रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा का दौरा था। इससे पहले ही किसान काफिले को रोकने के लिए इकट्ठे हो गए। वहीं इस दौरान अजय मिश्रा के बेटे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसमें मौके पर 2 किसानों की मौत हो गई। वहीं अब तक पत्रकार सहित 9 लोगों की मौत हो गई है।