बांदा सड़क हादसे में हुई जनहानि पर CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति की संवेदना व्यक्त

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 08:34 AM (IST)

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः Banda News: ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में वाहनों के उड़े परखच्चे, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

हादसे में हुई 6 लोगों की मौत
बता दें कि बांदा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो के ट्रक से टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा गुरुवार को बबेरू थाना क्षेत्र के बबेरू कमसिन मार्ग पर हुआ। बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मुताबिक बांदा जिले के बबेरू कमासिन मार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से 6 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः मेरे ऊपर हुआ जानलेवा हमला सरकार की विफलता: चंद्रशेखर आजाद बोले- नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र दें मुख्यमंत्री

घायलों का चल रहा इलाज
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि "आठ लोगों से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो एक ट्रक से टकरा गई। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए तीन लोगों में से एक की मौत हो गई, और दो की हालत गंभीर है, उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static