गोरखपुर में सीएम योगी ने किया 112 परियोजनाओं का शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 12:56 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां 923 लाख रुपये की लागत की कुल 112 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य गुणवत्तायुक्त एंव समयबद्ध ढंग से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को नुमाइश ग्राउंड पर शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया।

उन्होंने वृद्ध जनों, निराश्रित महिलाओं एंव दिव्यांग जनों को पेंशन स्वीकृति पत्र तथा कम्बल भी वितरित किए। इस अवसर पर कुल 31549 नई पेंशन स्वीकृत पत्र वितरित किया गया जिसके तहत 19330 वृद्धावस्था पेंशन, 10694 निराश्रित/विधवा पेंशन तथा 1525 दिव्यांग पेंशन का स्वीकृति पत्र तथा 1990 कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किया गया , जिसमें से लगभग 20 लाभार्थियों को मुयमंत्री ने अपने हाथों स्वीकृति पत्र एंव उपकरण वितरित किये। इसके अतिरिक्त उन्होंने शादी अनुदान योजना के तहत अनुसूचित जाति के 366, सामान्य वर्ग के 56 एंव पिछड़ा वर्ग के 930 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित की है। योजनाएं गरीबों के हित में बनाई जाती है। प्रदेश सरकार बिना भेद भाव जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 69604 वृद्धावस्था पेंशन, 45836 विधवा पेंशन, 22797 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी लाभान्वित हो रहे थे। इसके अलावा 31549 नये लाभार्थियों को विभिन्न पेंशनों से आच्छादित करने के लिए स्वीकृति पत्र आज वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन योजना से वंचित नहीं होना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static