श्रावस्ती में सांप्रदायिक तनाव! धर्म विशेष के झंडे पर किया पेशाब… भड़के लोगों ने पुलिस चौकी को घेर की नारेबाजी; आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:41 PM (IST)

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव उस समय बढ़ गया, जब एक युवक का धार्मिक झंडे पर आपत्तिजनक हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी युवक धर्म विशेष के झंडे पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया।

वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा
घटना बंथिवा चौकी क्षेत्र की है, जहां आरोपी की इस हरकत के बाद विशेष समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए। नारेबाजी करते हुए लोगों ने पुलिस चौकी की घेराबंदी की और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

भारी पुलिस बल तैनात
मामला बिगड़ता देख प्रशासन हरकत में आया। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पीएसी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने जानकारी दी कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा।

अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचने की अपील की है और कहा है कि कानून को हाथ में लेने की बजाय शांति बनाए रखें। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static