हमीरपुर में संचारी रोग जागरूकता अभियान का शुभारंभ, एक माह तक चलेगा अभियान
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:46 PM (IST)

हमीरपुर(रवींद्र सिंह): जिले में संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक माह तक चलने वाले संचारी रोग जागरूकता एवं दस्तक अभियान का आगाज हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क से अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली नगर भ्रमण करती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरकर सीएमओ कार्यालय पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और बीमारियों से बचाव का संदेश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे एक माह तक जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी देंगे। खासकर मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफेलाइटिस पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही लोग अपने आस-पास की स्वच्छता पर ध्यान दें, घरों में पानी न जमने दें और समय-समय पर साफ-सफाई करें, इसका संदेश भी दिया जाएगा।
सीडीओ ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम में जनभागीदारी बेहद अहम है। यदि लोग जागरूक होंगे तो इन बीमारियों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की कि वे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में पूरी सक्रियता दिखाएं।
इस अभियान के तहत दस्तक कार्यक्रम भी चलाया जाएगा, जिसमें आशा बहुएं और स्वास्थ्यकर्मी प्रत्येक घर तक पहुंचकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और उन्हें आवश्यक परामर्श देंगे। यह पहल जिले में संचारी रोगों पर नियंत्रण और लोगों की जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।