RoadAccident: अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी तेज रफ्तार ट्रैक्टर- ट्राली, मची चीखपुकार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 02:31 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह रिंकू): उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ममना पावर हाउस के पास तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
घायलों को अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। सभी किसी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। अचानक मोड़ पर ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत नाजुक बताई। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने हिरासत में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी जलालपुर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, ट्रॉली की रफ्तार काफी तेज थी और सड़क पर बने गड्ढों की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।