मेरठ के 3 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 1 की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 11:34 AM (IST)

मेरठ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच मंगलवार को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में 3 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें 1 मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरठ सीएमओ राजकुमार के इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि नए मिले 3 मरीजों में जामा मस्जिद क्षेत्र के विपिन रस्तोगी की मौत हुई है। अन्य 2 मरीज बुनकर नगर क्षेत्र के निवासी है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा 376 पहुंच गया है। अब तक 23 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 233 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static