Corona update: UP में 1884 एक्टिव मरीज, इलाज के बाद 1504 लोग भेजे गए घर

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 07:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से एक्टिव 1884 मरीज हैं। जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य में 1504 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अब अपने घरों में हैं और स्वस्थ है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार को 4861 कोरोना सैंपल की जांच हुई। वहीं 273 पूल टेस्ट भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 1953 लोग रखे गए हैं। वहीं फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में राज्य में 9003 लोग रह रहे हैं।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए एक मेंटॉर संस्थान बनाया गया है। इस व्यवस्था को इलेक्ट्रॉनिक कोविड केयर सपोर्ट नेटवर्क (ईसीसीएस) नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर इलाज के दौरान डॉक्टरों को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो इस नेटवर्क के जरिए उन्हें सहायता मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static