कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से चल रहा Research, 2021 की शुरुआत में मिल जाएगी सफलताः हर्षवर्धन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 11:10 AM (IST)

यूपी डेस्कः कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'वैक्सीन विकसित करने के लिए रिसर्च तेजी से किया जा रहा है। कम से कम तीन वैक्सीन उम्मीदवार हैं जिनका अभी देश में नैदानिक ​​परीक्षण चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए शोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही के भीतर वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static