‘तू रुक मैं अभी आई…’, शॉपिंग के बहाने युवती भाई को छोड़ जीजा संग फरार; पुलिस कर रही तलाश
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:30 PM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती अपने ही जीजा के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती अपने भाई के साथ लुधियाना से गोंडा आई थी, लेकिन बाजार में शॉपिंग के बहाने बाइक से उतर कर वह अचानक लापता हो गई। घटना थाना खरगूपुर क्षेत्र की है। पीड़ित युवक ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन का अफेयर उसके जीजा से चल रहा था और दोनों ने मिलकर भागने की योजना बनाई थी।
दोनों के मोबाइल फोन भी बंद
पीड़ित के अनुसार, 30 नवंबर 2024 को वह अपनी बहन को लेकर गोंडा आया था। शनिवार को दोपहर करीब दो बजे रेलवे स्टेशन के पास जय नारायण चौराहे के नजदीक उसकी बहन ने दुकान से सामान लेने का बहाना बनाया और बाइक से उतर गई। उसने अपने भाई से कहा, “तू रुक, मैं अभी आई।” कुछ ही देर में वहां पीड़ित की दूसरी बहन का पति (यानी युवती का जीजा) पहुंचा और युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया। इसके बाद दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए, जिससे परिवार का संपर्क पूरी तरह टूट गया।
मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच
परिवार ने युवती की कई जगह तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो थक-हारकर पुलिस में शिकायत दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो जल्द ही युवती और उसके साथ भागे जीजा को ढूंढ निकालने की कोशिश में जुटी है। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है, जबकि परिवार ने युवती की सकुशल वापसी की मांग की है।