खाकी की उड़ी धज्जियां: कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में भिड़े दारोगा, फाड़ी वर्दी

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 01:02 PM (IST)

गाजियाबादः गाजियाबाद के विजयनगर थाने से खाकी की धज्जियां उड़ाता हुआ एक मामला सामने आया है। यहां कुर्सी पर बैठने को लेकर 2 दारोगा की आपस में हाथापाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे की वर्दी तक फाड़ डाली। वहीं दोनों की लड़ाई देख शिकायत करने आए फरियादी वहां से भाग खड़े हुए।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विजयनगर थाने के दारोगा जवाहर लाल तोमर फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। तभी उन्हें किसी काम से अपनी सीट से उठना पड़ा। उसी समय एक अन्य दारोगा रमेशचंद्र जवाहर लाल की कुर्सी पर आकर बैठ गए। जब जवाहर लाल वापस आए तो उन्होंने रमेशचंद्र को डांटते हुए कुर्सी से उठने को कहा। इस पर रमेशचंद्र भड़क गए और जवाहर लाल को दूसरी कुर्सी लेकर बैठने को कहा।

वहीं बात इतनी बढ़ गई कि दोनों दारोगा आपस में भिड़ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव कराया और मामला शांत किया। 2 दारोगा को इस तरह सरेआम लड़ते देख फरियादी भी घबरा गए और वहां से भाग गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static