हरदोई जिला जेल के शौचालय में कैदी का शव मिलने से हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:23 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश की हरदोई जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब बलात्कार के आरोपी विचाराधीन कैदी का शव बैरक के शौचालय में पड़ा मिला।

जेलर मृत्युंजय पांडेय ने मंगलवार को बताया की माधवगंज इलाके का रहने वाला बलात्कार का आरोपी सुरेंद्र नामक कैदी 28 मई 2017 से यहां बंद था। सोमवार रात को गिनती के समय बैरक में एक कैदी कम होने पर तलाश की गई तो सुरेंद्र का शव बैरक के अंदर बने शौचालय के अंदर संदिग्ध अवस्था में मिला।

उन्होंने बताया कि सुरेंद्र को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी की संदिग्ध हालत में मृत्यु की जांच के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static