इंडस्ट्री की इस फेमस एक्ट्रेस को एक लक्षण Ignore करने से हुआ Stage-2 Liver Cancer, जानें उनसे कहां हुई चूक ? कहीं आप भी तो नहीं दोहरा रहे वही गलती!

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:15 PM (IST)

UP Desk : टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों बड़ी मुसीबत से गुजर रही हैं। उन्होंने मई 2025 में खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर हुआ है। तब से वह अपने फैंस को लगातार सोशल मीडिया और व्लॉग्स के माध्यम से अपनी सेहत की अपडेट देती आ रही हैं। 

कैसे पता चला कैंसर? एक्ट्रेस से कहां हुई चूक ? 
हाल ही में अपने एक व्लॉग में दीपिका ने बताया कि शुरुआत में उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ था, जिसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। वहीं अस्पताल जाने पर पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। जांच में सामने आया कि यह स्टेज-2 लिवर कैंसर है। उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने फैंस को भी सलाह दी कि पेट दर्द जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें और समय रहते डॉक्टर से जांच करवाएं।

स्वास्थ्य जांच की हाल की रिपोर्ट
दीपिका ने फैंस को यह भी बताया कि हाल ही में उनके ट्यूमर मार्कर टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) की रिपोर्ट्स सामान्य आई हैं। डॉक्टरों ने फिलहाल FAPI स्कैन नहीं कराने की सलाह दी है और अगली जांच दो महीने बाद करने को कहा है।

लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण जिन्हें नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण अक्सर लोग समझ नहीं पाते और इसे हल्के में ले लेते हैं। इनमें पेट का लगातार दर्द, खासकर दाहिने ऊपरी हिस्से में पेट या आसपास सूजन महसूस होना, भूख कम लगना, जल्दी पेट भर जाना, बिना वजह वजन कम होना, थकान और कमजोरी महसूस होना, मिचली या उल्टी आना, आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया) जैसे लक्षण शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static