''रिश्ता मंजूर है'' कहकर बुलाया, फिर मंदिर में प्रेमी परिवार पर बोला जानलेवा हमला—झांसी में शादी की जगह जमकर हुई मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 01:29 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक लड़की के प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने चालाकी से लड़की के प्रेमी और उसके परिवार को मंदिर में शादी की बात करने के बहाने बुलाया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन पर हमला करवा दिया।

शादी की बात करने आए, मगर हो गई पिटाई
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मऊरानीपुर के खदियन चौराहे स्थित हनुमान मंदिर की है, जहां मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले विशाल अहिरवार अपनी प्रेमिका के परिवार से बात करने पहुंचे थे। विशाल अपने परिवार के साथ ग्राम धौर्रा की लड़की से शादी की बात करने आया था। लड़की के परिवार ने पहले उन्हें विश्वास दिलाया कि वे शादी के लिए तैयार हैं। लेकिन जैसे ही विशाल और उसके परिवार वाले मंदिर पहुंचे, लड़की के परिजन पहले से घात लगाकर बैठे थे और उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में विशाल और उसके परिवार के तीन लोग घायल हो गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल युवक के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि विशाल और युवती के बीच पिछले एक साल से फोन पर बातचीत हो रही थी और धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया। लड़की के परिवार को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसका विरोध किया।

लड़की बोली – अपने प्रेमी से ही करूंगी शादी
इस घटना के बाद लड़की ने साफ तौर पर कहा कि वह अपने प्रेमी विशाल से ही शादी करना चाहती है, चाहे उसके माता-पिता मानें या नहीं। लड़की ने भी पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने ही प्रेमी और उसके परिवार को बुलाकर हमला करवाया।

प्रेमी विशाल का बयान
विशाल ने कहा कि मैं दिल्ली में काम करता हूं। लड़की के पिता ने फोन पर बुलाया कि आओ बैठकर बात करते हैं और शादी तय करते हैं। लेकिन जैसे ही मंदिर पहुंचे, किसी ने कुछ नहीं कहा, बस मारपीट शुरू कर दी।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना
यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static