खाद मांग रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज; पांच लोगों को आई गंभीर चोट!

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:09 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में खाद वितरण में की जा रही कथित धांधली के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किये किसानों पर पुलिस द्वारा किये गए बर्बर लाठी चार्ज में पांच किसान जख्मी हो गये। जिले के किसान संगठनों ने घटना का विरोध किया है और खाद के लिए जिले में बड़ा आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है। कबरई की सहकारी समिति नंबर 2 में सुबह खाद वितरण में चहेतो को वरीयता देने और टोकन वितरण में धाँधली पर भड़के किसानों की भारी भीड़ ने नारेबाजी करते हुए हँगामा किया और इसके विरोध में कानपुर- सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया। वे नियमानुसार सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग कर रहे थे। 

किसी को भी नहीं आई चोटः पुलिस 
आरोप था कि सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिस कर्मी भी टोकन दिलाने के लिए वसूली कर रहे है। घर की महिलाओं और बच्चों के साथ सड़क पर किसानों के धरना शुरू कर देने से राज मार्ग में आवाजाही ठप हो गयी। सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में वाहन फंस कर खडे हो गए। जिससे यात्रियों के समक्ष भारी परेशानी ख़डी हो गयी। पुलिस उप अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि आंदोलनकारियों के साथ भीड़ में मौजूद कतिपय उपद्रवी तत्वों का बवाल करीब एक घंटे तक चलता रहा, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। पुलिस ने तब किसानों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन उनके न मानने और हालात काबू में न होते देख पुलिस को आखिरकार लाठी पटक कर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा और सड़क को जाम से मुक्त कराया गया। भगदड़ में कुछ लोगों के चोटिल होने की बात कही जा रही है। लेकिन कही किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। 

मामले में की जा रही जांच 
डिप्टी एसपी ने यह भी बताया की मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस भीड़ में किसानों की आड़ लेकर बवाल कर रहे और उन्हें भड़का रहे उपद्रवी तत्वों की पहचान का प्रयास कर रही है। सभी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मालूम हो कि महोबा जिले में इन दिनों किसानों के बीच खाद को लेकर हा- हाकार मचा है। समितियों में रोज सुबह से किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शाम तक लाइन में लगने के बावजूद एक बोरी खाद न मिल पाने और खेती का कार्य प्रभावित होने से अन्नदाता बेहद परेशान है। खाद मांग रहे किसानों पर पुलिस लाठी चार्ज की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इसके पहले चरखारी की मंडी समिति में पुलिस ने खाद लेने पहुंची किसानों की भीड़ पर लाठी चार्ज किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static