घर की उलझनें थाने तक पहुंचीं, पत्नी-भाइयों ने दारोगा और मां पर किया बेरहमी से हमला; जानिए पूरा दर्दनाक माजरा
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 09:02 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में बीते शनिवार को एक घरेलू विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस विवाद में यूपी पुलिस के दारोगा अंकित कुमार की पत्नी ने अपने भाइयों और मायके वालों के साथ मिलकर अंकित और उनके परिवार के सदस्यों से हाथापाई कर दी। इस झगड़े में दारोगा अंकित और उनकी मां भी घायल हो गईं। मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और वहां भी एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे।
4 साल पुराना रिश्ता और बार-बार विवाद
अंकित कुमार की शादी शामली निवासी एक युवती से 4 साल पहले हुई थी। अंकित फिलहाल कानपुर में 44वीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित एसएसएफ बटालियन में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शादी के शुरूआती समय में सब कुछ ठीक था, लेकिन समय के साथ पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर तनाव बढ़ने लगा। कई बार परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन फिर भी विवाद खत्म नहीं हो पाया।
पत्नी की नौकरी और अलग रहने की जिद
अंकित ने बताया कि उनकी पत्नी गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करती हैं और अब वह उनके साथ नहीं रहना चाहती। दोनों पक्ष तलाक को लेकर बातचीत कर रहे थे। शनिवार को इसी विवाद पर पत्नी के मायके वाले अचानक उनके घर आए और दारोगा अंकित व उनकी मां से मारपीट करने लगे।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
अंकित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी और मायके वालों ने मिलकर उन पर और उनकी मां पर हमला किया। वहीं, पत्नी ने भी पुलिस को शिकायत की कि दारोगा अंकित ने उन्हें पीटा। झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
कंकरखेड़ा थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।