काशी विश्वनाथ मंदिर में अब भक्त चढ़ा सकेंगे माला-फूल, विक्रेताओं की खिली मुस्कान

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 10:20 AM (IST)

वाराणसीः कोरोना संकट के बीच अनलॉक की प्रक्रिया में देश में धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इसी बीच देवालय भी खुलना शुरू हो गए हैं। वहीं कोरोना के कारण काशी विश्वनाथ को माला-फूल चढ़ाने पर लगी रोक शनिवार से हटा ली गई है। मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय से न सिर्फ भक्तों, बल्कि माला-फूल विक्रेताओं में भी प्रसन्नता है।

बता दें कि विश्वनाथ मंदिर में 21 मार्च से भक्तों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। वहीं 7 सितंबर से भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति पुन: प्रदान की गई। इसके बाद माला- फूल मंदिर में चढ़ाने का निर्णय लिया गया। विक्रेताओं ने मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि माला-फूल चढ़ाने पर प्रतिबंध से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। उल्लेखनीय है कि संकट मोचन मंदिर खुलने के बाद बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंिदर और दुर्गाकुंड मंदिर में भी कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के साथ आम लोगों का दर्शन-पूजन शुरू हो गया है। माला-फूल विक्रेताओं संग भक्तों ने भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static