ईमानदारी का परिचय देने वाले मुख्य आरक्षी को DGP ने दिया प्रशस्ति पत्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2019 - 09:57 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने मुख्य आरक्षी घनश्याम राय को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने पर उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 28 फरवरी सहारनपुर के बाजार दीना नाथ निवासी अनिल कुमार अयोध्या से नैमिषारण्य जा रहे थे। रास्ते में उनका पर्स जिसमें 6-7 हजार रूपये एवं अन्य कागजात थे, लखनऊ में पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कहीं गिर गया जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं हो सकी। ड्यूटी पर मौजूद मुख्य आरक्षी घनश्याम राय को वह पर्स मिल गया।

घनश्याम राय ने ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए पर्स में उपलब्ध सामग्री से मालिक का पता लगाकर रुपये सहित पर्स उन्हें लौटा दिया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने उनकी प्रशंसा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static