UP में पुलिसवाले भी नहीं हैं सुरक्षित, विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 01:36 PM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था ठीक करने के बड़े-बड़े वायदे किए थे। कानून व्यवस्था ठीक करने में सबसे बड़ा योगदान पुलिस का होता है, मगर योगीराज में हालत यह है की पुलिसवालों को ही बुरी तरह से पीटा जा रहा है। ताजा मामला प्रतापगढ़ का है, जहां विवाद सुलझाने पहुंचे सिपाही को ग्रामीणों ने जमकर पीटा।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला प्रतापगढ़ का है, यहां जेठवारा थाने के कटरा गुलाब सिंह चौकी पर तैनात सिपाही चंद्र प्रकाश 2 पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। ग्रामीणों ने एक सिपाही को जमकर पीटा और होमगार्ड की वर्दी फाड़ दी। वहीं पूरे मामले में अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। एेसे में यह सवाल उठना तो लाजमी है कि जब योगी सरकार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static