सरकार का मेला जरूर देखें, यहां बाहर से अच्छी अच्छी नस्ल के पशु आएंगेः राकेश टिकैत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 10:15 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जनपद में गुरुवार से कृषि मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। यह मेला 2 दिन जनपद में चलेगा। बताया जा रहा है कि यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा कृषि मिला होगा। जहां एक ओर पशुओं का फैशन शो होगा तो वहीं दूसरी ओर इस मेले में पहुंचने वाले किसानों को कृषि से संबंधित जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी।
सरकार का मेला जरूर देखें, यहां अच्छी अच्छी नस्ल के पशु आएंगे
भारत सरकार द्वारा लगाये जा रहे इस मेले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी अपना बयान देते हुए कहा है कि ये जो मेला लग रहा है इसे देखना चाहिए, क्योंकि इसमें बाहर से अच्छी अच्छी नस्ल के पशु आएंगे। सब लोग इस मेले में आएं और इसे देखें। यह सरकार का मेला है इसे जरूर देखना चाहिए।
मुजफ्फरनगर तो ट्रायल स्थल है
इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सरकार का मेला है। सरकार इसे लगवा रही है। मुजफ्फरनगर तो ट्रायल स्थल है। बड़ी भर्ती होती है तो वह मुजफ्फरनगर से होती है। दंगा भर्ती होती है तो वह मुजफ्फरनगर से होती है। पशु मेले की हो वह मुजफ्फरनगर से होती है। तो यह तो ट्रायल स्थल है। मुजफ्फरनगर से शुरुआत होनी चाहिए, हम भी इस मेले को देखने जाएंगे क्योंकि यह सरकारी मेला है। सरकार किस किस तरह की व्यवस्था बना रही है मंत्री गडकरी भी इस मेले में आ रहे हैं। वह सड़क का काम तो ठीक कर रहे हैं और तो सब ऐसे ही हैं, उनका काम कुछ ठीक है। हम मिलने किसी से नहीं जाएंगे हम वहां जाकर बस किसानों से मिलेंगे।