'बिना मास्क पहन क्लिनिक में नहीं आ सकते' कहना डॉक्टर व स्टाफ को पड़ा भारी, दो लोगों ने बदसलूकी कर हव

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 09:55 AM (IST)

नोएडा: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का आतंक देखा जा चुका है। हालांकि अब स्थिति भले हो नियंत्रित हो मगर जरा सी लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है।वहीं कोरोना के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा में मास्क पहन कर क्लीनिक में प्रवेश के लिए कहने पर दो लोगों ने एक डॉक्टर और उसके कर्मचारी के साथ बदसलूकी की और हवा में गोलियां चलायीं।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) विशाल पांडे ने बताया कि यह घटना जारछा थाना अंतर्गत इलाके में बृहस्पतिवार सुबह हुई। फूलपुर गांव का निवासी परमीत डॉक्टर से दिखाने के लिए आया था और मास्क लगाने के लिए कहने पर उसने बदसलूकी की। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। परमीत फरार है और उसके दोस्त राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static