गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने जांचे नामांकन पत्र, 13 के दस्तावेज हुए रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 05:40 PM (IST)

गाजियाबादः लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की मंगलवार को हुई जांच में 13 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को स्वयं नामांकन पत्रों की जांच की और नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाई जाने पर 13 लोगों के फार्म निरस्त कर दिए। इसके बाद फिलहाल चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी रह गए हैं।

बुधवार यानी 27 तारीख को भी नामांकन पत्रों की जांच होगी, इसके बाद प्रत्याशियों के और कम होने की संभावना जताई जा रही है। गाजियाबाद संसदीय सीट से अब चुनाव मैदान में मुख्य उम्मीदवारों में भाजपा के जनरल वीके सिंह, गठबंधन के सुरेश बंसल, कांग्रेस की डॉली शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सेवाराम कसाना हैं। बृहस्पतिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static