हिंडन नदी के पास अचानक निकल आया अजगर, देखने वालों के छूटे पसीने

punjabkesari.in Monday, Nov 26, 2018 - 11:51 AM (IST)

गाजियाबादः गाजियाबाद में हिंडन नदी के पास उस वक्त भगदड़ मच गई जब अचानक से अजगर निकल आया। अजगर देख कर लोगों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।
PunjabKesari
बता दें कि हिंडन नदी के तट पर एकांत में गाड़ियां खड़ी हुई थी। तभी अचानक ही एक बड़ा अजगर गाड़ियों के पास आया और उसने गाड़ी में घुसने का प्रयास किया तो वहीं खड़े कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने अजगर को भगाने का प्रयास किया। देखते ही देखते वहां भीड़ का काफी जमावड़ा लग गया। जिनकी गाड़ियां आस पास में खड़ी हुईं थी उन लोगों की धड़कने तेज हो गईं।
PunjabKesari
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की भी अजगर के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। वन विभाग की टीम ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर उसे एकांत जंगल में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static