Drug Smuggler Arrested: शाहजहांपुर में 5 अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 8 करोड़ की फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 04:37 PM (IST)

Drug Smuggler Arrested: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की शाहजहांपुर (Shahjahanpur) एसओजी टीम (SOG Team) और थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर पांच अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों (Drug Smuggler) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके कब्जे से 8 किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम, 6 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैनकार्ड, नगदी और एक कार बरामद की है। बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड रुपये बताई जा रही है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम एवं थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में 5 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों पवन कुमार, कुलदीप सिंह, इकबाल, मनिंदर सिंह और संदीप सिंह को एक ब्रेजा कार से बुधवार देर रात थाना सेहरामऊ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
तस्करों से पूछताछ कर रही पुलिस
इनके कब्जे से कुल 8 किलो फाईन क्वालिटी की अफीम, छह मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 167370 रुपये नगद बरामद किए हैं। बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड रुपये है। पुलिस पकड़े गए पांचों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static