शराबियों ने बीच सड़क छलकाए जाम, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 03:46 PM (IST)

हरदोई, (मनोज तिवारी): यूपी के हरदोई में शराबी युवकों के बीच सड़क पर जाम छलकाने और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। जहां पर शराबियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पहले बीच सड़क पर शराब पीया और फिर जमकर गाली गलौज शुरू कर दी। शराबियों की इस हरकत से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि काफी देर तक शराबी बीच सड़क  उत्पात मचाते रहे। किसी ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना कोतवाली शहर इलाके में आरटीओ ऑफिस के निकट सर्कुलर रोड का बताया जा रहा है। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक हाथ में शराब की बोतल लिए हुए हैं और जमीन पर गिलास रखते हैं। यह युवक पहले जमीन पर रखे गिलास में शराब डालते हैं और फिर उसमें पानी मिलाते हैं जिसके बाद बीच सड़क पर ही गाली गलौज शुरू कर देते हैं। काफी देर तक नशे में धुत इन शराबी गुंडों का क्रियाकलाप चलता रहता है और सड़क पर जाम लग जाता है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि इन्हें इस आतंक से रोक सके। मतलब साफ है कि इन गुंडों को ना तो पुलिस का खौफ है और न ही आम जनमानस को होने वाली तकलीफ से कोई सरोकार है लिहाजा बेखौफ अंदाज में बीच सड़क पर ही गुंडागर्दी और नारेबाजी करने में जुटे हैं।

हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने बीच सड़क पर शराब पीने और उत्पात मचाने वाले शराबी गुंडों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्पात मचाने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि आरटीओ ऑफिस के निकट शाम ढलते ही शराबियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है और फिर शराबी जमकर उत्पात मचाते हैं। रोजाना शराबियों की इस हरकत से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इन शराबी गुंडों के खिलाफ कोई कड़ा एक्शन लिया जाएगा या फिर इसी तरह से यह लोग शराब पीकर उत्पात मचाते रहेंगे। हालांकि वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मोड में आई गई है। जल्द ही वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static