नशे में धुत बारातियों ने काटा बवाल, लपेटे में आ गए DJ वाले बाबू...मारपीट का Video CCTV में हुआ कैद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 02:16 PM (IST)

आजमगढ़ ( शुभम यादव ): आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी के समीप मारवाड़ी धर्मशाला में बीती देर रात बारात में मनपसंद गाना डीजे पर बजाने को लेकर मारपीट हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
PunjabKesari
आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा निवासी एक व्यक्ति की बेटी के शादी का था। बारात अन्य जिले से आजमगढ़ जिले के शहर क्षेत्र में पुरानी सब्जी मंडी पर मारवाड़ी धर्मशाला में आई थी। बताया जा रहा है कि कुछ बाराती शराब पीने के बाद आपे से बाहर होने लगे। नशे में धुत हो कर डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने के लिए डीजे संचालक को मजबूर किया जा रहा था। डीजे संचालक द्वारा आनाकानी करने पर यह युवक आपे से बाहर हो गये, जहां कुछ ही देर में नौबत मारपीट में गई और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद किसी ने सूचना डायल 112 पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, जहां जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

इस मारपीट की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से बारात में मारपीट की सूचना मिली है। जिसकी जांच शहर कोतवाली को दी गई है, रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static