Eid fairs: सीतापुर में आइसक्रीम खाने से 30 बच्चे बीमार, 3 की हालत गंभीर...हिरासत में विक्रेता
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:19 AM (IST)

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र में ईद के मेले में आइसक्रीम खाने से 30 बच्चे उल्टी और दस्त का शिकार हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिधौली एवं उप जिलाधिकारी सिधौली मामले पर नजर रखे हैं।
अधिकृत सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ग्राम मनवा में मंगलवार को ईद का मेला लगा था जहां कई बच्चों ने एक ठेले में बिक रही आइसक्रीम खाई। उसके बाद उन्हें फूड प्वाइजनिंग हो गई और उल्टी दस्त आने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमार बच्चों को सीएससी सिधौली में भर्ती कराया जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुयी है।
वहीं, मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। आइसक्रीम बेचने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव का कहना है कि आइस्क्रीम का सैम्पल लेकर जांच हेतु भेज दिया गया है और पूछताछ जारी है।