Etawah News: इटावा सफारी पार्क में शेरनी ''सोना'' के 5वें शावक की भी मौत, दूध पीने के कुछ समय बाद कर दी थी उल्टी

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 02:04 PM (IST)

Etawah News: इटावा सफारी पार्क (पूर्व में शेर सफारी) में शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी मौत हो गई। सफारी पार्क की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि शेरनी सोना के पांचवें शावक की भी शनिवार/रविवार की दरमियानी रात मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि शेरनी सोना ने पांच शावकों को जन्‍म दिया था, जिसमें चार शावकों की पहले ही मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

शावक का 2 घंटे हुआ इलाज लेकिन उसने बाद में तोड़ दिया दम
मिली जानकारी के मुताबिक, भंडारी ने बताया कि शनिवार की शाम खाने में शावक को दूध दिया गया और दूध पीने के कुछ समय बाद उसने उल्टी कर दी। इसे देखकर सफारी के चिकित्‍सकों ने आनन-फानन में उसका उपचार शुरू किया। शावक का दो घंटे इलाज हुआ लेकिन उसने दम तोड़ दिया। शावक को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि सफारी प्रशासन ने शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

PunjabKesari

शेरनी सोना के 5वें और अंतिम शावक को भी यूपी सरकार बचा नहीं पाई: अखिलेश यादव
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रविवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इटावा शेर सफारी में आखिरकार शेरनी सोना के पांचवे और अंतिम शावक को भी उप्र सरकार बचा न पाई, जबकि इसके लिए सपा ने उप्र सरकार को कई बार आगाह किया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मौन से अधिक कुछ भी अपेक्षा करना व्यर्थ है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static