Etawah News: असली बताकर चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने लाखों की नकली करेंसी के साथ 5 को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:42 AM (IST)

(अरवीन)Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इटावा पुलिस ने नकली नोट को असली बताकर चलाने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रूपए के नकली नोटों को बरामद किया। इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि इस नकली नोट चलाने वाले धंधे में कितने और लोग शामिल है।
चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि बसरेहर पुलिस को अपराधिक अधिसूचना मिली कि कुछ लोग नकली करेंसी को आगरा से लेकर इटावा होते हुए लखनऊ की तरफ जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कल्लाबाग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दरमियान एक क्रेटा कार को आता देखा और उस कार को रोका उसमें मौजूद पांच लोगों को बाहर निकाला गया और उसकी तलाशी ली गई तो कार के अंदर से 2 लाख 32 हजार रुपए के नकली नोट पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
बसरेहर पुलिस ने नकली नोट को लेकर जा रहे पांच अभियुक्तों को कार के साथ गिरफ्तार किया और उनके पास से लाखों रुपए के नकली नोटों की करेंसी बरामद की। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि हम विभिन्न जिलों में पहुंचकर लोगों को कम रुपए में नकली नोटों को देने का काम किया करते थे और वह नकली नोटों को असली नोटों के बतौर चलाया करते थे। पुलिस के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने पुलिस टीम का उत्साह बर्तन बढ़ाने के लिए 20000 रुपए का इनाम दिया।