Etawah News: नदी में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 06:01 PM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के खितौरा गांव में एक किशोर नदी में नहाते समय डूब गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर का नदी से निकाला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भर्थना थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय आयुष रविवार की सुबह गाँव के लड़कों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा, तो साथ नहा रहे लड़कों ने शोर मचाया । उन्होंने बताया कि शोर सुनकर जब तक लोग उसे बचाने पहुंचते वह पानी में डूब चुका था। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों को बुलाकर शव की खोजबीन की । गोताखोरों ने सोमवार को सुबह शव को नदी से बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें...
- सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं: अखिलेश
- 'मोहन से महात्मा तक…' युवा चित्रकार ने कोयले से बनाई महात्मा गांधी की तस्वीर, दीवार पर 7 फीट की पेंटिंग में दिखा बचपन से लेकर वृद्धावस्था
वहीं, भदोही जिले में 2 दिन पहले नहर में डूबी 6 साल की बच्ची का शव सोमवार को एक पेड़ की डाल पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहराना गली (कटरा बाजार) निवासी जयप्रकाश अपनी पत्नी व छह साल की बेटी के साथ बाइक से विंध्यवासिनी धाम मीरजापुर से दर्शन कर लौट रहे थे। जहां से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के गिरिया भाला स्थित ज्ञानपुर नहर प्रखंड की शाखा में बाइक पलटने से हादसा हो गया था। इस हादसे में पति-पत्नी तो बच गए लेकिन उनकी बेटी की मौत हो गई।