Facebook-Instagram यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Meta का ऐलान…अब हर महीने चुकानी होगी कीमत!

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 12:48 PM (IST)

यूपी डेस्क: सोशल मीडिया वह डिजिटल माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति वेब और मोबाइल आधारित तकनीकों का उपयोग करके एक-दूसरे से जुड़ते हैं, जानकारी और विचार साझा करते हैं, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्क आज कल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। लोग इसको फ्री में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन Meta बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है। अब Facebook-Instagram यूजर्स को इसके लिए उन्हें हर महीने भुगतान करना होगा।

मेटा ने घोषणा की है कि वेब पर फेसबुक-इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों को प्रति माह £2.99 (करीब ₹300) और मोबाइल यूजर्स को £3.99 (करीब ₹400) चुकाने होंगे। अगर किसी ने दोनों अकाउंट लिंक किए हैं, तो सिर्फ एक सब्सक्रिप्शन ही काफी होगा।

गौरतलब है कि कंपनी पर लंबे समय से आरोप था कि वह यूजर्स के निजी डाटा का इस्तेमाल करके उन्हें पर्सनलाइज्ड विज्ञापन दिखाती है। यूरोपीय यूनियन ने इसी कारण मेटा पर 200 मिलियन यूरो का जुर्माना भी लगाया था। इसके बाद ही मेटा को विज्ञापन-मुक्त विकल्प पेश करना पड़ा। जिसके बाद कम्पनी ने ये फैसला लिया है।

हालांकि, इस बीच यूके का सूचना आयुक्त कार्यालय (ICO) इस फैसले का स्वागत कर रहा है। ICO का कहना है कि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने का विकल्प विज्ञापन देखने की मजबूरी से अलग हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static